‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 मई। के.एल. उद्यानिकी महाविद्यालय पोटियाडीह, धमतरी के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हाल में किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के एम.डी. योगेंद्र कुमार साहू व कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य आर. के. पांडे द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राध्यापक केसरी साहू प्रियदर्शी तिवारी ,तनु सिंह ,नीरज परिहार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में अंतिम वर्ष की छात्र-छात्राओं द्वारा अपने चार वर्ष का महाविद्यालय में अध्ययन का अनुभव साझा किया तथा महाविद्यालय की तरफ से छात्र-छात्राओं को विभिन्न अकादमी के अनुसार पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया।
प्रथम पुरस्कार आनंद ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार रश्मि वर्मा, तृतीय पुरस्कार सुरभि वर्मा को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के एम.डी. योगेंद्र कुमार साहू ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उद्यानिकी के क्षेत्र में देश और समाज की सेवा करने का अवसर के बारे में बताया।
वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य आरके पांडे ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन के लिए जानकारी दिया। वह इस महाविद्यालय में उनके बीते हुए हरेक लम्हों को एक यादगार के रूप में संजोने का भी आग्रह किया। आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रियदर्शी तिवारी द्वारा किया गया।