दन्तेवाड़ा

प्लेसमेंट कैंप आज से
07-Jul-2023 9:27 PM
प्लेसमेंट कैंप आज से

दंतेवाड़ा, 7 जुलाई। जिला कौशल विकास प्राधिकरण दन्तेवाड़ा में 8 जुलाई क्लीनटेक एण्ड बेंचमार्क अलाईड सर्विसेस, रायपुर में सिक्योरिटी गार्ड हेतु लाईवलीहुड कॉलेज दन्तेवाड़ा, मिलेनियम स्किल असेसर्स प्रा.लि. हैदराबाद में सिक्योरिटी गार्ड के लिए 10 जुलाई को जनपद पंचायत कुआकोण्डा, 11 जुलाई जनपद पंचायत कटेकल्याण, 12 जुलाई जनपद पंचायत दन्तेवाड़ा, 13 जुलाई जनपद पंचायत गीदम में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की एक प्रति, पहचान पत्र एवं एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। 
अधिक जानकारी के लिए जिला संयुक्त कार्यालय भवन कलेक्ट्रेट के द्वितीय तल के कक्ष क्रमांक 219 एवं 220 में अथवा मो. नम्बर 9406334109 में संपर्क किया जा सकता है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news