बालोद, 4 जुलाई। बालोद-झलमला से शेरपार नेशनल हाइवे सडक़ निर्माण कार्य कछुवा गति से चल रहा है। शहर के मुख्य मार्ग गंजपारा में सडक़ों को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे धूल की गुब्बार से आस पास के दुकानदार एवं राहगीरों को सडक़ पर चलना दूभर हो गया है।
जिला मुख्यालय के गंजपारा से होकर सफर तय करने में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा-सी लापरवाही उनके लिए घातक साबित हो सकती है। उड़ती धूल के गुबार से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। सडक़ निर्माण में लगे ठेकेदार को लगातार चार दिनों से फोन लगाकर पानी छिडक़ाव के लिए कहा जा रहा है उसके बाद भी आज तक एक बार भी पानी का छिडक़ाव नहीं किया गया।
खराब सडक़ो की वजह से उडऩे वाली धूल के कारण यहां से चलने वाली यात्रियों को आगे का रास्ता साफ नहीं दिखता जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई है।