‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 2 अप्रैल। लौह नगरी किरंदुल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली निकाली गई।
रैली कांग्रेस भवन से होते हुए नगर के प्रमुख स्थानों से भ्रमण करते हुए रिंग रोड नंबर 4 पहुंची, जिसके बाद कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार की निंदा की।
मशाल रैली में मृणाल राय नगरपालिका अध्यक्ष, तपन दास, सेक्टर प्रभारी दीपक गोस्वामी विपुल राय, शेख नसीम, बूथ अध्यक्ष मोहन राव , राजेंद्र मृणाल राय सभापति, पार्षद अमृत टंडन, सुरेश पात्रे, अशोक कश्यप, गायत्री साहू, दिनेश प्रसाद महिला काग्रेस अध्यक्ष बी सुशीला, बूथ अध्यक्ष दुर्गा राव, भेमिन साहू,मीना ठाकुर, जी. सुजाता राव,मीना मंडावी सरपंच कोड़ेनार, तिलो जगत वार्ड पंच, पूजा ठाकुर, गीता शाह, राजू हलदार, आनंद सिंह, मनोज साहा, संजय सरोज, राजू रेड्डी सांसद प्रतिनिधी, शेख आज़ाद, धनी मांझी, सुशांत स्वाई, आसिफ सिद्दीकी, सुनीता मांझी, सत्येन साहू विश्वनाथ राय, दिलीप सिंह सलीम, बाबा, मोनू अखिल, महावीर आदि उपस्थित थे।