‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी पर गायत्री सत्संग भवन बचेली में गुरुवार को गायत्री परिवार के द्वारा माता के स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधि-विधानपूर्वक पूजा की गई। पांच कुण्डीय यज्ञ हवन की पूर्णाहूति कर कन्याओं के पैर पूजे गये तथा उन्हें भोज कराकर उपहार दिए गए। बड़ी संख्या में माता के भक्तों ने हवन में शामिल होकर आहुति डाली गई। अंत में महाभंडारा का आयेाजन हुआ, जिसमें नगर के भक्त शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये।
नवरात्र के अंतिम दिन एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वरलु, तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटश्वरलु, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य, उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु, सामग्री विभाग के विजया भास्कर, बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव गायत्री सत्संग भवन पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिये।
नौ दिनों तक गायत्री परिवार समिति के अध्यक्ष सुनील बेलचंदन, सुधा बेलचंदन, सचिव कांतिलाल नेताम, कार्यकर्ता एमएस नायक, देवेन्द्र साव, संध्या साव, उमाकांत साहू, अनीता साहू, अजय देवांगन, दुर्जन सिंह, केएल वर्मा, सुशीला वर्मा, यशवंत साहु, सुशील वर्मा, अन्य का विशेष सहयोग रहा।
इसके अलावा वार्ड 4 के आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर में भी माता की पूजा संपन्न कर हवन का आयोजन हुआ। कन्या भोज के साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया। माता के दर्शन कर महाभंडारा में भक्त शामिल हुए।