रायपुर
आराधिता ने नेशनल साइंस फेयर में जीता स्वर्ण पदक
31-Jan-2023 6:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 जनवरी। राजकोट राजस्थान में हुए नेशनल साइंस फेयर में शहर की छात्रा कु. ए.आराधिता ने स्वर्ण पदक जीता है। स्वर्णभूमि निवासी एके. श्रीनिवास मूर्ति की पुत्री आराधिता ,डीपीएस सेमरिया में अध्ययनरत है। इसके साथ ही आराधिता ने अमेरिका में होने वाले इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आराधिता ने रविवार को जोधपुर में हुए नेशनल फेयर में नावेल स्टडी आफ बायो - पेस्टिसाइड्ल प्रापर्टीज पर माडल और पेपर प्रस्तुत किया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे