सरगुजा

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो डालने की धमकी, यूपी से गिरफ्तार
28-Nov-2022 8:23 PM
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो डालने की धमकी, यूपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 नवंबर। नाबालिग बालिकाओं के उत्पीडऩ मामले में पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया एवं अन्य बालिकाओं के मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसेज एवं कॉल के माध्यम से प्रार्थिया एवं अन्य नाबालिग बालिकाओं की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की बात बोलकर मानसिक उत्पीडऩ किया जा रहा था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर सदर धारा 509 ख भादवि एवं आईटीएक्ट की धारा 67, तथा पोक्सो एक्ट  की धारा -11, 12  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस ने जांच विवेचना के दौरान साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इलाहाबाद उत्तर प्रदेश विशेष पुलिस टीम रवाना किया गया था, जो मामले मे आरोपी मो. तौफीक निवासी घूरपुर इलाहाबाद उत्तरप्रदेश को पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई।

 आरोपी द्वारा व्हाट्सएप एवं कॉल के माध्यम से नाबालिग बालिकाओं को मानसिक उत्पीडऩ करना एवं घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाईल बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।


अन्य पोस्ट