दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने लक्ष्य के छात्रों को दी प्रेरणा
17-Aug-2022 7:43 PM
कलेक्टर ने लक्ष्य के छात्रों को दी प्रेरणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 अगस्त।
लक्ष्य प्रतिस्पर्धा केंद्र का बुधवार को केन्द्र कलेक्टर विनीत नंदनवार और सीईओ आकाश छिकारा ने  व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संचालित कक्षाओं का अवलोकन किया। वहां पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों से बात कर शिक्षा और सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि सार्थक पहल उचित मार्गदर्शन एवं कठिन परिश्रम से बड़ी से बड़ी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है, उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में सफल होने संबंधी तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि विषयों से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास, उत्तर लेखन का सही तरीका एवं निरंतर अभ्यास पढऩे की सही रणनीति, उचित अध्ययन सामग्री का चयन, चिंतन एवं मेहनत कर किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

श्री नंदनवार ने अध्यापन कर रहे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें आगामी होने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। आईएएस अधिकारियों को अपने बीच पाकर समस्त प्रशिक्षण छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित हुए। बच्चों ने परीक्षा से संबंधित प्रश्न कलेक्टर से पूछे, जिनका कलेक्टर ने बहुत ही सहजता से स्वयं का उदाहरण देते हुए अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार हिंदी माध्यम से पढ़ाई कर हिंदी माध्यम से ही यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की।

 जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा ने विद्यार्थियों को तैयारी संबंधी जानकारी देते हुए अवगत कराया कि किस प्रकार रणनीति बनाकर कामयाबी मिल सकती है। इस दौरान लक्ष्य के प्रभारी अरविंद यादव एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे।


अन्य पोस्ट