रायपुर

विष्णुदेव का बघेल से सवाल, देश सेवा बड़ी या गोबर संग्रह?
27-Jun-2022 6:28 PM
विष्णुदेव का बघेल से सवाल, देश सेवा बड़ी या गोबर संग्रह?

रायपुर, 27 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है कि वे स्पष्ट करें कि देश के लाखों युवाओं का भविष्य गढऩे वाली अग्निपथ योजना और गोबर संग्रह के विकल्प में से कौन बेहतर है? ग्रामीण परिवेश में गोबर संग्रह से किसी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन सवाल यह है कि राजनीतिक विरोध के किये भूपेश बघेल युवाओं  को भ्रमित क्यों कर रहे हैं?

झूठ बोलना छोड़ नहीं सकते-मूणत

दुसरी ओर पूर्व विधायक राजेश मूणत ने सोमवार को विशेष पिछड़ी जनजाति परिषद के बैठक में  सीएम के घोषणा आदेश पर टिप्पणी करते हुवे ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को गोबर बीनकर 35000 रुपये महीने कमाने का सब्ज़बाग दिखाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश जी, पहले जनघोषणा पत्र में किये वादों को तो पूरा कर लीजिए, फिर नया झूठ बोलिए।  क्योंकि झूठ बोलना तो आप छोड़ नहीं सकते।


अन्य पोस्ट