धमतरी

चोरी के 3 आरोपी बंदी, 1 फरार
18-Oct-2021 10:08 PM
चोरी के 3 आरोपी बंदी, 1 फरार

सवा लाख के जेवर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 18 अक्टूबर।
थाना मगरलोड क्षेत्र के ग्राम बेलोरा में सोने-चांदी के जेवरों की हुई चोरी का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा किया है। चार आरोपी सोने चांदी के पुराने गहनों से भरी पेटी सहित चुराकर भागे थे। पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक फरार है। चुराए गए जेवरों में से करीब 1.30 लाख रुपए के गहने बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार थाना मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलोरा निवासी प्रार्थी अशोक कुमार साहू ने 15 अक्टूबर की देर रात्रि थाना मगरलोड उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि15 अक्टूबर की रात्रि करीब 9.40 बजे अज्ञात चोर उसके घर अंदर घुसकर कमरे में रखी पेटी, जिसमें सोने चांदी के गहने-रानी हार, गुलबंद, झुमका, खिनवा, अंगूठी, लॉकेट, फुल्ली, नथनी, बाला, पायल, सांटी, माला, बिछिया आदि कीमती करीब 2.70 लाख रुपए को पेटी सहित चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने अज्ञात चोर एवं चोरी गया मशरूका की त्वरित पतासाजी करने आवश्यक निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल मशरुका की पतासाजी की जा रही थी। साथ ही विश्वसनीय मुखबिर भी लगाया गया।
इसी दरम्यान मुखबिर सूचना पर संदेही बुद्धदेव उर्फ देव साहू (21)बेलोरा मगरलोड, जिला धमतरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। बुद्धदेव उर्फ देव साहू द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना तथा चोरी के जेवरों को आपस में बंटवारा करना बताया। साथ ही चुराई गई पेटी एवं सोने का रानी का हार अपने घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया, जिसे अपने घर से निकालकर पेश करने पर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।

आरोपी बुद्धदेव उर्फ देव साहू से मिली जानकारी के आधार पर नकुल साहू (28)जुलुम टेकारी थाना मुजगहन जिला रायपुर एवं विनोद ठाकुर (28)विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के गहनों को पृथक पृथक बरामद करते हुए प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।

तीनों आरोपियों के बयान, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 382, 34 भादवि जोड़ी जाकर विधि अनुरूप वैधानिक कार्रवाई की गई है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। घटना कारित करने में संलिप्त एक आरोपी फरार है, जिसकी हर संभावित स्थानों में पतासाजी की जा रही है, जिसके कब्जे से शेष मशरुका भी बरामद किया जाना शेष है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news