दन्तेवाड़ा

अष्टमी पर माई की डोली रवाना
13-Oct-2021 11:36 PM
 अष्टमी पर माई की डोली रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 13 अक्टूबर। नवरात्रि के आठवें दिन दंतेश्वरी मंदिर में बुधवार को देवी के महागौरी रूप की विधिवत पूजा की गई। देवी का आकर्षक श्रृंगार किया गया था। देवी के दर्शन के लिए सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतार लग गई थी।

 दोपहर तक श्रद्धालुओं द्वारा माता के दर्शन करने की होड़ लगी रही। मंदिर की यज्ञशाला में अष्टमी के उपलक्ष्य में यज्ञ संपन्न हुआ,  जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति डाली।

दोपहर उपरांत माई की डोली मंदिर परिसर से बाहर निकाली गई। माई के सम्मान में जवानों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई। फूलों से सुसज्जित डोली पर भक्तों द्वारा आस्था के फूल बरसाए जा रहे थे। डोली के पीछे जनसैलाब चल रहा था। रानी बगीचा में डोली की पूजा के पश्चात जगदलपुर रवाना किया गया। इस दौरान जिले के अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।


अन्य पोस्ट