कारोबार
सायबर ठगी से बचने एसपी द्वारा जागरूकता के कार्यों की सभी व्यापारी वर्गों ने की प्रंसशा-कैट
रायपुर, 8 सितंबर। कैट ने एस. पी. श्री प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हे स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एस.पी. श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा सायबर ठगी से बचने के लिए जनता में जागरूकता जगाने के कार्य को सभी व्यापारी वर्ग ने भूरी-भूरी प्रंसशा की। इस अवसर पर कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा एस. पी. कार्यालय में कोविड सुरक्षा कीट का वितरण किया गया।
श्री दोशी ने कहा कि प्रदेश में करोना संक्रमण की दर लगातार वृद्वि हो रही है। कैट सी.जी. चैप्टर ने प्रदेश की जनता से अपील कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए मास्क पहनने की आदत डाल लेवें क्योकिं करोना से अभी लड़ाई बाकी है।
एस. पी. श्री प्रशांत अग्रवाल ने कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा कोविड सुरक्षा कीट वितरण को करोना रोकथाम हेतु सराहनीय कार्य बताया।


