कारोबार

एसईसीएल ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया
18-Aug-2022 3:48 PM
एसईसीएल ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

 

रायपुर, 18 अगस्त। एसईसीएल मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस 2022 के शुभ अवसर पर प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया एवं सुरक्षा टुकड़ी की सलामी ली।

इस सुरक्षा टुकड़ी का नेतृत्व श्री व्ही दक्षिणामूर्ति उप प्रबंधक (सुरक्षा) बिलासपुर ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा] निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक श्री एम.के. प्रसाद] निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.के. पाल एवं निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन] संचालन समिति सदस्य श्री हरिद्धार सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान महाप्रवंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री ए.के. सक्सेना] विभिन्न विभागाध्यक्ष, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधि, सीएमओएआई] ऑल इण्डिया एसएसटी ओबीसी कोआर्डिनेशन कौंसिल] कोलइण्डिया एससी-एसटी एम्पालई एसोसिएशन आदि के प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चे, महिलाएँ, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति रही। ध्वजारोहण के तत्काल बाद राष्ट्रगान, कोल इण्डिया कॉरपोरेट गीत बजाया गाया।

अपने उद्बोधन में सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेमसागर मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता संघर्ष की सफलता हमें बताती है कि संकल्प से किसी भी बड़े लक्ष्य की सिद्धी संभव है। उन्होंने कहा कि युवा कम्पनी एसईसीएल में असीमित संभावनाएँ हैं तथा यह किसी भी चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने में संभव है।

उन्होंने केन्द्र सरकार व उसके सभी विभाग, राज्य शासन व उसके सभी विभाग, कोलइण्डिया लिमिटेड, सभी अंशधारकों और कोयलांचलवासियों के साथ-साथ समस्त श्रमसंघ, एसोसिएशन, सीएमओएआई के पदाधिकारीगण, कंपनी संचालन तथा सुरक्षा समिति एवं कल्याण मण्डल के सदस्यों के प्रति उनके रचनात्मक सहयोग तथा श्रद्धा महिला मण्डल व महिला समितियों तथा विप्स के विभिन्न कार्यों के लिए आभार व धन्यवाद दिया।

स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा द्वारा जारी संदेश के प्रमुख बिन्दु निम्नवत रहे-  एसईसीएल भूविस्थापितों के रोजगार की दिशा में आगे बढक़र काम कर रही है। हाल ही में, एसईसीएल बोर्ड ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया एवं दस्तावेजों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बदलाव स्वीकृत किए हैं।

जिससे कि हमारी परियोजनाएँ और तेजी से तथा और सहूलियत से, भूमि अधिग्रहण का कार्य कर पाएगी। गत अप्रैल से जून तिमाही में ही एसईसीएल द्वारा 100 से अधिक भूविस्थापितों को रोजगार प्रदान किया गया है।

 


अन्य पोस्ट