कारोबार
रामगडिय़ा सिख वुमन क्लब ने मनाया तीया दा मेला
12-Aug-2022 5:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 अगस्त। जस्सा सिंह रामगडिय़ा हाल में वुमन क्लब द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष बड़ी धूम धाम से तिया दा मेला का आयोजन किया गया,जिसमे शहर की महिलाओ ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया,अध्यक्ष अमृत कौर ने बताया की यहां भांगड़ा, गिद्दा,बोलिया,लक्की ड्रा और विभिन्न प्रकार के खेल खिलाए गए, महिलाओं में सावन के झूले का आनंद लिया । उपरांत खाने में खीर मालपुए परोसे गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


