कारोबार

जम्परोप खिलाडिय़ों का कैट ने किया सम्मान
06-Aug-2022 1:12 PM
जम्परोप खिलाडिय़ों का कैट ने किया सम्मान

रायपुर, 6 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौंबे ने बताया।

छत्तीसगढ के जम्परोप खिलाडियों द्वारा रेकार्ड बनाने पर कैट सी.जी. चैप्टर ने खिलाडियो का सम्मान किया। कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष  श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि  छत्तीसगढ के जम्परोप खिलाडियों द्वारा रेकार्ड बनाने पर कैट सी.जी. चैप्टर ने खिलाडियो का सम्मान किया।

 उन्होंने कहा कि कर्नाटक में आयोजित की गई में  19वीं राष्ट्रीय सबजूनियर, सीनियर जम्परोप फेडरेशन कप राष्ट्रीय स्पर्धा  में छत्तीसगढ के खिलाडियों ने जम्प का नया रिकार्ड बनाया है। छत्तीसगढ प्रदेश के लिए बहुत गर्व की बात है।

 


अन्य पोस्ट