कारोबार
प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने पेटल्स ऐकेडमी ने जोरशोर से मनाया हरेली पर्व
29-Jul-2022 1:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 जुलाई। पेटल्स ऐकेडमी केन्द्री न्यू रायपुर में हरेली के पावन अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस पर बच्चों के द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में आरपा पेरी.. , हमन पढ़बो छत्तीसगढ़ीया जैसे गीतों में शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई , पेटल्स ऐकेडमी की संचालिका लीना सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा हरेली पर्व छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व के रूप में जाना जाता है।
जिसमें किसान अपने हल सहित समस्त औजारों की पूजा करते है व बैलों को सजा कर और खेतों कर पारम्परिक व्यंजन भी चढ़ाया जाता है , जो कि हमारे राज्य की एक अनूठी पहचान है।
हम सबको हरेली का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मानना चाहिए। इस अवसर पर पेटल्स ऐकेडमी के अध्यक्ष प्रशांत सिन्हा सहित समस्त छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


