कारोबार

जेंडर इक्वलिटी की विचारधारा को सशक्त रूप देने राजकुमार कॉलेज में फुटबॉल सद्भावना मैच
29-Jul-2022 1:18 PM
 जेंडर इक्वलिटी की विचारधारा को सशक्त रूप देने राजकुमार कॉलेज में फुटबॉल सद्भावना मैच

रायपुर, 29 जुलाई। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिस्थापनीय लक्ष्य के अंतर्गत 17 लक्ष्य की सूची निर्धारित की गई हैं। इसका एजेंडा है कि हमारी सोच जितनी ऊँची होगी हमारे लक्ष्य प्राप्ति उतनी आसान होगी।

इस विषय मे विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से  प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह द्वारा जशपुर हॉल में व्याख्यान दिया गया।

इसी कड़ी में  जेंडर इक्वलिटी  की विचारधारा को सशक्त रूप देने के लिए आज  विद्यालय में शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बीच फुटबॉल सदभावना मैच अयोजित किया गया।

 जिसमें  दोनों पक्ष की टीम में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से मैच खेला।


अन्य पोस्ट