कारोबार

मैक ने किया विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक
24-Jul-2022 6:16 PM
मैक ने किया विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक

रायपुर, 24 जुलाई। मैक आईक्यूएसी एवं मैक रोवर क्रू एंड रेंजर टीम एवं ग्रीन आर्मी के सामूहिक प्रयास से शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर कैम्पस में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी स्टाफ एवं बच्चों को पौधों का वितरण किया गया। पौधों में गुलमोहर, रतमोला, कचनार, मोरिंगा, आम जैसे कई छायादार व फलदार पौधे बाँटे गए।

मैक चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने इस नेक कार्य के सफल आयोजन हेतु सबको शुभकामनाएँ दी व साथ ही भविष्य में ऐसे कार्यक्रम कराने हेतु सबको अभिप्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें महामारी की अवधि के दौरान ही सबसे ज़्यादा ऑक्सीजन के महत्व के बारे में पता चलाए  इसलिए मैक रोवर क्रू और रेंजर टीम ने मैक फ।ब्सेल और ग्रीन आर्मी के साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधों को दान करने की पहल की है।

साथ ही हम जानते हैं कि पौधे ही इसका एकमात्र स्रोत हैं। इस पृथ्वी पर ऑक्सीजन और विकास प्रक्रिया के कारण पेड़ों को लापरवाही से काटा जाता है जिससे पृथ्वी पर ऑक्सीजन का स्तर कम होता है तथा वाहनोंए कारखानों आदि से हानिकारक उत्सर्जन पर्यावरण को प्रदूषित करता है और साथ ही ओज़ोन परत को भी खऱाब करता है।

पेड़ हमारे लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं एपेड़ तूफ़ान के समय पानी के बहाव की मात्रा को कम करते हैंए जिससे हमारे जलमार्गों में कटाव और प्रदूषण कम होता है, और बाढ़ के प्रभाव को कम कर सकते हैं। वन्यजीवों की कई प्रजातियां आवास के लिए पेड़ों पर निर्भर हैं। पेड़ कई पक्षियों और स्तनधारियों के लिए भोजनए सुरक्षा और घर प्रदान करते हैं। इस प्रकार इस आयोजन का उद्देश्य ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना था ।

मैक रोवर क्रू और रेंजर टीम एक ऐसा संगठन है जो हमेशा समाज की बेहतरी के लिए काम करता है। इसके लिए रोवर रेंजर के छात्रों ने 250 से अधिक पौधे दान किए हैं। यह पौधे पर्यावरण को हरा.भरा और स्वच्छ बनाने के लिए सदस्यों द्वारा अपने घर और आस.पास के इलाकों में लगाए जाएँगे।

कार्यक्रम का संचालन मैक कॉलेज के चेयरमेनराजेश अग्रवाल जी एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एमएस मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।


अन्य पोस्ट