कारोबार

ओम ऑटोव्हीलस बिलासपुर में 3-एस सुविधा शुरू, सेल्स, सर्विस, स्पेयर पार्ट्स के लिए नहीं पड़ेगा भटकना
22-Jul-2022 12:35 PM
ओम ऑटोव्हीलस बिलासपुर में 3-एस सुविधा शुरू, सेल्स, सर्विस, स्पेयर पार्ट्स के लिए नहीं पड़ेगा भटकना

रायपुर, 22 जुलाई। ओम ऑटोव्हीलस बिलासपुर अपने बेहतरीन ग्राहक सेवा व सुविधा के लिए बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। टाटा मोटर्स के डीलर्स ओम ऑटोव्हीलस बिलासपुर अब अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए 3-स् सुविधा की शुरुआत की है।

ओम ऑटोव्हीलस 3-स् सुविधा - सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की शुरुआत की है। इस सुविधा का शुभारंभ टाटा मोटर्स के सेल्स एंड मार्केटिंग ष्टङ्कक्च के उपाध्यक्ष श्री राजेश कौल जी एवं टाटा मोटर्स वेस्ट जोन के रीजनल मैनेजर श्री अभिषेक अवस्थी जी की आतिथ्य व ग्राहकों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

ओम ऑटोव्हीलस के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत परवानी ने बताया कि हम अपने ग्राहकों की सुविधा व सेवा के लिए भारी वाणिज्यिक वाहनों की कम्प्लीट सर्विस पैकेज लेकर आए है। टाटा मोटर्स आज पूरे देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है।

इस पहचान को ओम ऑटोव्हीलस ग्राहकों के भरोसे एवं विश्वास से और मजबूत बना रही है। हमारे यहां सभी वाणिज्यिक वाहनों की सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की सुविधा उपलब्ध है साथ ही हमारे शो रूम में सभी वाहनों से जुड़े आधुनिक तकनीक से शिक्षित मैकेनिक एवं इंजीनियर ग्राहकों की सेवा के लिए हमेशा उपस्थित रहते है।

वर्ष 1960 से ग्राहकों की सेवा में निरंतर समर्पित जीके ग्रुप रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ व विदर्भ में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ग्राहकों की संतुष्टि और विश्वास ही हमारी अमूल्य पूंजी है।

ओम ऑटोव्हीलस हृ॥-130 रायपुर-बिलासपुर रोड, ग्राम हरदी, बिलासपुर छत्तीसगढ़ में स्थित है। जहां आपको अब नये भारी वाणिज्यिक वाहनों के साथ-साथ सर्विस व स्पेयर पार्ट्स की सुविधा भी उपलब्ध है। मोबाइल नंबर 9311060060 पर कर ग्राहक सभी प्रकार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।


अन्य पोस्ट