कारोबार

115वां स्थापना दिवस समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सीएसआर
22-Jul-2022 12:34 PM
115वां स्थापना दिवस समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सीएसआर

रायपुर, 22 जुलाई। बैंक आफ बडौदा के115 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर, दिनांक 20 जुलाई 2022 को विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम प्रात: सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा नैतिकता-प्रतिज्ञा ली गई।

तत्पश्चात आरसेटी, बैंक ऑफ बड़ौदा,  रायपुर के परिसर में, पौधारोपण का आयोजन, श्री अन्मय मिश्रा , नेटवर्क उप महाप्रबंधक,  छत्तीसगढ़, श्री रंजीत कुमार मंडल,उप महाप्रबंधक, जेडएआइडी, कोलकाता एवं श्री अमित बैनर्जी, क्षेत्रीय प्रमुख, रायपुर क्षेत्र की उपस्थिति में किया गया।

सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत,कार्यपालकों द्वारा बालाश्रम, कचहरीमें वाटर कूलर तथा जूते, साथ ही एम्स हॉसपिटल में व्हील चेयर भी दान किए गए।

क्षेत्र की शाखाओं में भी वृहद स्तर पर विभिन्न सीएसआर गतिविधियों का आयोजन किया गया. संध्या के समय आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नेटवर्क उप महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ कार्यालय की टीम, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर की टीम, श्री अभिषेक भारती, उपक्षेत्रीय प्रबंधक, रायपुर, क्षेत्र की शाखाओं के स्टाफ सदस्य, बैंक के सेवानिवृत्त स्टाफ एवं उनके परिजन बडी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट