कारोबार
रायपुर, 19 जुलाई। बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत का अंतरराष्ट्रीय बैंक ,दिनांक 20 जुलाई को 2022 को अपना 115 वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है।
इस अवसर पर, श्री अन्मय कुमार मिश्रा, नेटवर्क उप महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ के निर्देशन में, कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत सीएसआर गतिविधियों का उद्घाटन, श्री पी दयानंद (भा. प्र. से. )निदेशक स्वास्थ्य विभाग एवं ष्टश्वष्ट तथा बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर क्षेत्र के नए क्षेत्रीय प्रमुख श्री अमित बैनर्जी, जिन्होंने दिनांक 15 जुलाई, 2022 को रायपुर का कार्यभार ग्रहण किया है, की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ सदस्यों एवं उनके परिजनों हेतु रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे ड्राइंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ये कार्यक्रम श्री अभिषेक भारती उपक्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के संयोजन में क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर टीम और नेटवर्क उप महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा किया गया।


