कारोबार

एसईसीएल के सहयोग से भूतपूर्व सैनिकों के लिए प्रतीक्षागृह और कान्फ्रेंस हॉल बिलासपुर में शुरू
14-Jul-2022 12:42 PM
एसईसीएल के सहयोग से भूतपूर्व सैनिकों के लिए प्रतीक्षागृह और कान्फ्रेंस हॉल बिलासपुर में शुरू

रायपुर, 14 जुलाई। बिलासपुर शहर में संचालित जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, कुदुदण्ड बिलासपुर में भूतपूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए एसईसीएल ने प्रतीक्षागृह एवं कान्फ्रेन्स हॉल का निर्माण कराया है।

इसके अंतर्गत सैनिकों के लिए आवागमन के दौरान रहने के लिए सर्वसुविधायुक्त दो कमरे भी तैयार किए गए हैं।

जिला सैनिक कार्यालय को अपने कमाण्ड एरिया के 5 जिलों से आने वाले सैनिकों के साथ बैठक, मीटिंग करने में समस्या आ रही थी जो कि अब एसईसीएल के सहयोग से मीटिंग हॉल के निर्माण के बाद दूर हो गयी है।

एसईसीएल ने सीएसआर मद के जरिए लगभग 31 लाख रूपये का वित्तीय सहयोग उक्त निर्माण कार्य के लिए प्रदान किया था। कलेक्टर बिलासपुर द्वारा अनुशंसित प्रस्ताव की कार्यवाहक एजेंसी लोकनिर्माण विभाग, बिलासपुर रही।


अन्य पोस्ट