कारोबार

राजकुमार कॉलेज विद्यार्थियों ने चार हिंदी नाटकों से सामाजिक सरोकार और बदलाव का दिया संदेश
12-Jul-2022 12:44 PM
राजकुमार कॉलेज विद्यार्थियों ने चार हिंदी नाटकों से सामाजिक सरोकार और बदलाव का दिया संदेश

रायपुर, 12 जुलाई। शहर की ख्यातिलब्ध संस्था राजकुमार कॉलेज में गत दो दिनों से चल रही नाट्य प्रतिस्पर्धा आज हिंदी के चार नाटकों के मंचन के साथ ही सम्पन्न  हुई। आर्य दल ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रतिष्ठित खैरागढ़ ट्राफी पर कब्ज़ा किया।
ज्ञात हो कि इस  प्रतियोगिता में संस्था के विद्यार्थियों के चार दल- आर्य, बिक्रम,राजपूत और राणा दल भाग लेते हैं और अपनी अभिनय कला के जौहर दिखाते हैं।  प्रतियोगिता के प्रथम दिवस (8 जुलाई को) अंग्रेज़ी के सुप्रसिद्ध कथाकार ओ. हेनरी की कहानियों का नाट्य रूपांतर कर चार नाटक मंचित किए गए और दूसरे दिन (9 जुलाई को) सामाजिक सरोकारों से  जुड़े विषयों पर हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकारों की कृतियों को मंचन के लिए चुना गया ।

अंग्रेज़ी के 4 एवं हिंदी के 4 नाटकों में कुल मिलाकर 235 विद्यार्थियों ने विभिन्न पात्रों के माध्यम से अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।  शहर की वरिष्ठ रंगकर्मी सुश्री ममता अहारके साथ श्री किशोर वैभव ‘अभय’एवं श्री प्रीतेश पांडे ने निर्णायक मण्डल की भूमिका अदा की।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन की शुरुआत राजपूत दल के नाटक ‘खाक होती संवेदना’ से हुई।  हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार कृष्ण चन्दर की कृति पर आधारित इस नाटक में इंसान की संवेदनहीनता को रेखांकित करते हुए सोचने पर विवश किया।  संख्या की दृष्टि से इस नाटक में सबसे ज्यादा 49 कलाकारों ने भाग लिया।

रूद्र प्रताप दास, रुद्राक्ष सिंह देव, अरुंधती पाठक, कल्याणी दास, आर्या जैन, धैर्य बक्शी, अक्षत अग्रवाल, गर्वित जैन,वीरासना शुक्ला आदि विद्यार्थियों के अभिनय को काफी सराहना मिली। बाल कलाकार केनेथ वाल्टर के अभिनय को भी खूब वह-वाही मिली।

दूसरे दिन की दूसरी प्रस्तुति थी राणा दल द्वारा मंचित नाटक- ‘आउटसाइडर’  यह नाटक मालती जोशी की कहानी का नाट्य रूपांतर था।
इसके माध्यम से समाज की उन अविवाहित कामकाजी स्त्रियों की त्रासदी को उकेरने का प्रयास किया गया जो, अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए संघर्ष करती हैं।  इस नाटक के विद्यार्थी कलाकारों में पल्लवी पैकरा,नीर सोनी, सानिया खान, वीरराज बोथरा, विनम्र सचदेव, आर्ची अग्रवाल, भूमिका नवलानी, मेघा अग्रवाल आदि के अभिनय को सराहा गया।


अन्य पोस्ट