कारोबार

माइक्रो फायनेंस इंस्टीट्यूशन नेटवर्क के बोर्ड मेम्बर में रायपुर के सीए अंकुश गोलेच्छा
10-Jul-2022 7:38 PM
माइक्रो फायनेंस इंस्टीट्यूशन नेटवर्क के बोर्ड मेम्बर में रायपुर के सीए अंकुश गोलेच्छा

रायपुर, 10 जुलाई। रायपुर की अविरल फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अंकुश गोलेच्छा माइक्रो फायनेंस इंस्टीट्यूशन नेटवर्क , नई दिल्ली के बोर्ड मेंबर के पद पर चुने गए हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एक सेल्फ रेग्यूलेरिटी संस्था है जो माइक्रो फायनेंस के क्षेत्र में भारत सरकार के साथ काम करती है।

एक सेल्फ रेगुलेटरी संस्था के रूप में रूस्नढ्ढहृ, त्रैमासिक आधार पर माइक्रो फायनेंस इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारियां, रूझान, ग्राहकों की समस्या उभरती समस्याएं और उसके संभावित समाधान इत्यादि की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझा करती है।

अविरल फायनेंस छत्तीसगढ़ की पहली और अकेली नॉन बैंकिंग फायनेंस कंपनी - माइक्रो फायनेंस इंस्टीट्यूशन (हृक्चस्नष्ट-रूस्नढ्ढ) है। श्री अंकुश गोलेच्छा स्वयं चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं एवं शहर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री पी.आर. गोलेच्छा के सुपुत्र हैं।  वे ्रक्क्रस् & ष्टश. रुरुक्क (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स) के सिनियर पार्टनर भी है।  उन्होंने पूर्व में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सेंट्रल इंडिया रिजनल कमिटी में सेक्रेटरी के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। अंकुश गोलेच्छा का राष्ट्रिय स्तर की समिति में चुना जाना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। इस समिति में उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।


अन्य पोस्ट