कारोबार
रायपुर, 10 जुलाई। आज के युग की माँग है कि जब विद्यार्थियों की शिक्षा का सवाल हो तब मात्र पुस्तकों तक सीमित नहीं रहा जा सकता। उन्हें सिखाने के लिए हर वो सम्भव प्रयास करने की आवश्यकता होती है जिससे वो कुछ भी सीख सकें।
इसी बात का पूरा ध्यान रखते हुए वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में विद्यार्थियों को मिट्टी के अन्य रंगों से परिचित कराने के लिए माटी का खेल (क्ले प्ले सेशन) का आयोजन किया गया। जिसका निर्देशन सुश्री सिमरन कौर नरूला के निर्देशन में किया गया।
जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया। उन्होंने मिट्टी से कई वस्तुएँ बनाईं तथा अपनी पुरानी धरोहर मिट्टी की कला को जाना। विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों ने भी अपना पुराना समय याद किया तथा इस गतिविधि में उत्साह तथा उल्लासपूर्वक भाग लिया। इस मनोरंजक गतिविधि में विद्यालय के सभी विद्यार्थी, उनके अभिभावक, सभी अध्यापक-अध्यापिका तथा विद्यालय की प्रचार्या श्रीमती सौम्या रघुबीर जी उपस्थित रहीं।


