कारोबार
पिछले हफ़्ते 10 में से आठ घरेलू कंपनियों के बाज़ार मूल्य में एक लाख 81 हज़ार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के बाद बाज़ार में तेज़ी आई है. इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर को सबसे ज़्यादा फ़ायदा हुआ है.
पिछले हफ़्ते बीएसई सेंसेक्स में 1573.91 अंकों या 2.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे पीछे रही हैं.
वहीं, हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के बाज़ार मूल्य में 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है जिससे कंपनी का कुल बाज़ार मूल्य 5,86,422.74 करोड़ रुपये हो गया है.
इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का बाज़ार मूल्य 35 हज़ार 956 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,25,656.96 करोड़ रुपये हो गया है.
एचडीएफसी बैंक के बाज़ार मूल्य में 23 हज़ार 940 करोड़ रुपये की और एलआईसी में 19 हज़ार 797 करोड़ रुपये की बढ़त हुई. (bbc.com)


