कारोबार
रायपुर, 9 जुलाई। पिछले कई वर्षो से समाज सेवा में संग्लन विजय चोपड़ा को छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन -कावा ने उल्लेखनीय समाज सेवा के लिए समाज रत्न सम्मान से विभूषित किया।
सादगी के साथ संस्था के अध्यक्ष तपेश जैन, उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर -अंटू , वरिष्ठ समाज सेवी ज्ञानचंद मालू, हेमेंद्र चोपड़ा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर श्री चोपड़ा सम्मानित किया।
कोरोना काल में निरंतर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के साथ ही सूखा राशन वितरण, जरूरतमंद स्कूली बच्चों को कॉपी, किताब, ड्रेस, स्कूल बैग निशुल्क प्रदान करने के साथ ही सेलेब्रलस पाल्सी - मानसिक विकलांगता के बच्चों का निशुल्क उपचार व्यवस्था, तालु चिपके होठों का निशुल्क आपरेशन व्यवस्था, मूक बधिर को श्रवण यंत्र , गरीब बच्चों को जूते चप्पल प्रदान किये है।
जैन सेवा समिति में आपके मार्गदर्शन में सर्व समाज को नि:शुल्क स्वर्ग रथ उपलब्ध करवाया जाता है।


