कारोबार
रायपुर, 8 जुलाई। डीपीएस रायपुर के लिए आज बड़े गर्व का दिन था जब विद्यालय के पूर्व छात्र हर्षित मैहर ने विद्यालय के छात्रों के साथ सफलता के टिप्स साझा किए। हर्षित मेहर दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर के 2013 बैच के पास आउट स्टूडेंट है जिन्होंने यूपीएससी 2021 में 376 वी रैंक हासिल कर अपना स्थान सुरक्षित किया है।
शुरू से ही मेधावी रहे हर्षित मेहर ने 2013 में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ विद्यालय में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी उसके पश्चात उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और इस साल यूपीएससी क्रैक करके दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया।
डीपीएस के एल्यूमिनी हर्षित ने आज दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर में विद्यालय के छात्रों के साथ संवाद किया और सफलता के टिप्स भी दिए। इस दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी, योजना और पाठ्यक्रम पर विस्तार से बात की और छात्रों को प्रेरित किया कि वे भी अपना लक्ष्य निर्धारित करके इस कठिन परीक्षा में भी सफलता हासिल कर सकते हैं।
इस संवाद के दौरान छात्रों ने उनसे परीक्षा संबंधी कई सवाल पूछे, जिनका हर्षित ने बहुत सटीक जवाब दिया और छात्रों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि यूपीएससी परीक्षा क्रैक करना कुछ दिन की तैयारी से संभव नहीं है।
इसके लिए स्कूल स्तर से ही तैयारी प्रारंभ की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जिस तरह मेरी पढ़ाई की नींव रखी थी उसी का परिणाम है कि मैंने इस परीक्षा में सफलता हासिल की और आज आपके सामने यूपीएससी रैंक होल्डर बनकर खड़ा हूं। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी, विद्यालय के अन्य शिक्षकों तथा प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर जैसे विद्यालयों की बदौलत ही छात्रों को शिक्षा की एक मजबूत बुनियाद मिलती है जो उन्हें कठिन से कठिन परीक्षा के लिए तैयार करने में सक्षम है।
उनके संबोधन के दौरान विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक तथा कई छात्र उपस्थित रहे। सभी ने उनकी बातों को ध्यान से सुना। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री मुखर्जी ने डीपीएस के गौरव हर्षित मेहर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं दी। हर्षित ने सभी शिक्षकों से मुलाकात की और सभी का धन्यवाद किया। सभी शिक्षकों ने भी डीपीएस के गौरव को भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में हर्षित मेहर देश के टॉप ब्यूरोक्रेट्स में शामिल होंगे और देश और समाज को अपने कार्यों से नई दिशा देंगे।


