कारोबार

अविनाश कैपिटल होम-2 और सनसिटी में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
07-Jul-2022 6:30 PM
 अविनाश कैपिटल होम-2 और सनसिटी में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

रायपुर, 7 जुलाई। अविनाश ग्रुप के रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट अविनाश कैपिटल होम-2, सड्डू और अविनाश सन सिटी, सड्डू में 7 जुलाई से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हो रहा है।

इसके तहत अविनाश सनसिटी में श्री राधाकृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आह्वान किया गया है, जिसमें पहले दिन निर्धारित समय पर मूर्ति स्वागत, भूमि पूजन, कलश यात्रा व वेदी पूजन आदि होंगे।

दूसरे दिन पुन: वेदी पूजन सहित नगर भ्रमण शैयाधिवास और तीसरे दिन प्राण प्रतिष्ठा अभिषेक, विधिवत पूजन-हवन और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। इसी तरह अविनाश कैपिटल होम-2 में 7 जुलाई को नर्मदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत होगी।

पहले दिन पंचांग पूजन, कलश यात्रा सहित अन्य पूजन कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन पुन: वेदियों का पूजन, रथयात्रा व हवन किया जाएगा। तीसरे दिन प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना, पूर्णाहूति, आरती, प्रसाद वितरण और भंडारा रखा गया है।


अन्य पोस्ट