कारोबार

जेपी इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने बनाया नया उद्यमी निवेशक बाजार
03-Jul-2022 12:40 PM
जेपी इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने बनाया नया उद्यमी निवेशक बाजार

कांकेर, 3 जुलाई। शिक्षा के क्षेत्र की अग्रणी संस्था जेपी इंटरनेशनल स्कूल के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा निवेशक बाजार गतिविधि का आयोजन किया गया। शिक्षिका चेतना मण्डारे एवं मोनिकाक्रिस्टी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने स्वयं के उत्पादों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये।

इन उत्पादों के अंतर्गत स्मार्टफोनप्लस, स्मार्टवॉचफिटबिट एवं हेयर ऑयल पुष्टि सम्मिलित किए गए। इस गतिविधि के दौरान जूरी सदस्यों के रूप में संस्था उप प्राचार्य श्री विजयनबी तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे एवं गतिविधि का निरीक्षण किया।

कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को तीन समूहों में बांटा गया एवं हर समूह ने  बारी- बारी अपने उत्पादों के विषय में विस्तृत रूप से प्रस्तुतिकरण दिया। इस गतिविधि के तहत विद्यार्थियों ने सीखा कि एक उद्यमी अपने व्यावसायिक विचारों पर कैसे काम करता है ।

इसलिए उन्होंने अपनी  प्रस्तुति इस तरह से प्रस्तुत की ताकि यह निवेशकों को उस पर निवेश करने के लिए आकर्षित करें। उन्होंने अपने उत्पादों, कंपनी के कारोबार,प्रतिद्वंद्विता कंपनियों को किस प्रकार पराजित किया जाता है, आदि के विषय में चर्चा की।

विद्यार्थियों ने जूरी सदस्यों को उनके तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर कंपनी के भविष्य के विकास और विस्तार योजना की व्याख्या करके अपनी कंपनी में निवेश करने के लिए अनुग्रह किया। इस गतिविधि में सभी छात्रों ने न केवल उत्साह से इसमें भाग लिया अपितु व्यवसाय के व्यावहारिक दृष्टिकोण को भी जाना। संस्था के संचालक श्री प्रताप राय गिदवानी, निदेशक श्री शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार एवं प्राचार्य श्री रितेश चौबे ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विचारों, नवाचारों एवं उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए भविष्य में इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।


अन्य पोस्ट