कारोबार

सिल्क विवर्स प्रदर्शनी के अंतिम 7 दिन, मिल रही 50 प्रतिशत छूट
28-Jun-2022 1:03 PM
सिल्क विवर्स प्रदर्शनी के अंतिम 7 दिन, मिल रही 50 प्रतिशत छूट

रायपुर, 28 जून। भारत की सबसे बहुप्रतीक्षित  प्रदर्शनी सिल्क विवर्स का भव्य आयोजन गुरु तेगबहादुर राज भवन सिविल लाइन्स में प्रात: 10.30 बजे से श्री कुलदीप जुनेजा जी के कर कलमों द्वारा सम्पन्न हुआ। प्रर्दशनी 4 जुलाई तक जारी रहेगी प्रदर्शनी में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। प्रदर्शनी में राखी, तीज एव वेडिंग सीजन को देखते हुए। साडिया,सुट्स,गृह सज्जा एव आभुषण की आकर्षक रेन्ज उपलब्ध कराई गई है।

प्रदर्शनी में आंध्र प्रदेश ,असम ,बिहार,छत्तीसगढ़,दिल्ली,गुजरात,जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र,उड़ीसा, राजस्थान, तेलंगाना,तमिलनाडु,उत्तरप्रदेश,और  बंगाल के राज्य अपने आकर्षक प्रोडक्ट के साथ भाग ले रहे है।प्रदर्शनी में निशुल्क प्रवेश एव पार्किग की सुविधा उपलब्ध है।


अन्य पोस्ट