कारोबार

अभिनव संकल्पों के साथ डीपीएस रायपुर ने मनाया फाउंडेशन डे
21-Jun-2022 11:55 AM
अभिनव संकल्पों के साथ डीपीएस रायपुर ने मनाया फाउंडेशन डे

रायपुर, 21 जून। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर ने अपनी स्थापना के पंद्रह वर्षों में छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक परिवेश को नया आयाम दिया है। इन वर्षों में विद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ परिणामों के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के अपने संकल्प को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया है।
विद्यालय के इसी समर्पण और दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप ही यहाँ के छात्रों ने साल-दर-साल बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया और आईआईटी, एनआईटी, एम्स सहित ब्रिटेन के शिक्षण संस्थानों में जगह बनाई। विद्यालय के कई छात्रों ने यूपीएसई, पीएसई आदि परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित की है। इन सबके अतिरिक्त डी.पी.एस. रायपुर अपने सामाजिक सरोकारों को नई दिशा देने में हमेशा अग्रणी रहा है।

स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज विद्यालय में मंत्रोच्चार के साथ हवन का आयोजन किया गया। इस हवन कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन के सदस्य, विद्यालय के प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी के साथ शिक्षकों और छात्रों ने पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया। तत्पश्चात् विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्थापना दिवस पर विद्यालय द्वारा गोद लिए गाँव नरदहा के छात्रों को मिष्टान्न वितरण किया गया।

प्राचार्य श्री मुखर्जी ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए नई ऊर्जा के साथ शैक्षणिक तथा अन्य सहगामी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले विद्यार्थियों का ज्रिक्र करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की भी सलाह दी।

नए संकल्पों के साथ विद्यालय परिवार ने आगामी सत्र की उल्लासमय शुरूआत की। देवी सरस्वती की पूजा के पश्चात् सभी छात्रों एवं शिक्षकों को प्रसाद वितरित किया गया। स्थापना दिवस पर विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, प्रबंधन के सदस्य भी विजय शाह, श्री पुखराज जैन ने सभी को शुभकामनाएँ दीं।


अन्य पोस्ट