कारोबार
डिज्नीलैंड फन मेले में जुड़ रहे हैं झूलों के नये-नये आकर्षण
16-Jun-2022 1:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 जून। रावण भाटा मैदान, रिंग रोड नं.-1 से लगे अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास चल रहे डिज्नीलैंड फन मेला में राजधानीवासियों को खरीदारी के अलावा विभिन्न व्यंजनों को टेस्ट करने और देसी-विदेशी झूलों को एंजॉय करने का मौका मिल रहा हैैं, जिसमें समय-समय पर एक से बढ़कर एक आकर्षण जोड़ते जा रहे हैं. मेले में छोटे-बड़े सभी को एंजॉय करने का व खरीदी कर रहे है. मेला 26 जून तक चलेगा। डिज्नीलैंड फन फेयर के संचालक ने बताया कि इस आयोजन में सभी आयु वर्ग के लोग टोरा-टोरा एवं एक से बढ़कर एक झूले झूलकर अपनी छुट्टियों का मज़े ले रहे हैं. आयोजन में ब्रेक डांस झूला, कोलंबस झूला, जाइंट व्हील, सिलंबो झूला, डेशिंग कार और ड्रैगन झूला समेत बच्चों का एरोप्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला और मिकी माउस भी है।
इसके अलावा मेले में 150 से अधिक स्टॉल भी लगे हुये है, जहां लोग अपनी पसंद की खरीदारी भी कर सकते है. यहां संपूर्ण भारत के अनेक राज्यों से विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक स्टॉल्स लगाए गये है, इनमें फैंसी व जूट की चप्पल, कपड़े, फैंसी बैग, मनिहारी आदि हैं।इसके अलावा हैंडलूम, साडिय़ां, बेडशीट, वुडन हैंडीक्राफ्ट, बैम्बू के अनेक हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, फैंसी ज्वेलरी, बच्चों के एक से बढ़कर एक खिलौने, सोफा कवर, सोफा कम बेड, लेडिस बैग, चप्पल जैसे अनेक गृहोपयोगी आटयम्स हैं. समर स्पेशल में लेडीज गारमेंट्स की ढेरों वैरायटी है।
खरीदारी के अलावा मेले में स्वाद प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए इस मेले में स्नैक्स आदि के भी कई स्टॉल लगाए गये हैं, जिसमे वे स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं. 26 जून तक चलने वाले इस आयोजन का समय रोजाना शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


