कारोबार

ताइक्वांडो संघ आम बैठक, समस्या-निदान, नई टेक्नोलॉजी से खिलाडिय़ों को मिलेगा प्रशिक्षण
16-Jun-2022 12:56 PM
ताइक्वांडो संघ आम बैठक, समस्या-निदान, नई टेक्नोलॉजी से खिलाडिय़ों को मिलेगा प्रशिक्षण

रायपुर, 16 जून। रायपुर कारपोरेशन ताइक्वांडो संघ की आम बैठक होटल लालबाग इन रायपुर में रखी गई थी जिसमें ताइक्वांडो संघ छत्तीसगढ़ के मुख्य संरक्षक मा. श्री धरम लाल कौशिक जी नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री श्री सलाम रिजवी जी एवं रायपुर ताइक्वांडो संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री ई मखमूर इकबाल खान जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। रामपुरी गोस्वामी जी महासचिव  छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ जो कि पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे इस बैठक में रायपुर ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष श्री शब्बीर अहमद जी ,उपाध्यक्ष हरिवंश वर्मा,सचिव शिवचरण साहू, सह सचिव दीपक साहू, सह सचिव वीरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष दीनदयाल साहू एवं कार्यकारिणी सदस्य अफजल अहमद ,आकाश साहू,मनीष भारद्वाज ,तरुन साहू, गौतम जंगेल नितिन नावेलकर ,रियाज नवाज एवं संघ के अन्य सदस्य  भी उपस्थित थे।
 
बैठक मे खिलाडिय़ों व प्रशिक्षक से अलग अलग बैठक कर प्रशिक्षण मे आने वाली समस्याओ  व उसके निदान पर चर्चा कि गई  व नई टेक्नोलॉजी के साथ खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया ताकि  खिलाडी कैंप से निकालकर जिले व राज्य स्तर पर खेलकर अपना व संघ का नाम रोशन कर सके व संघ ने सुनिश्चित किया कि भविष्य मे संघ के द्वारा खिलाडिय़ों के लिए आवश्यक सुविधाएं एवं उनके लिए एडवांस टेक्नोलॉजी कि मशीने उपलब्ध कराई जाएगी।

अन्य पोस्ट