कारोबार

नए एंट्री-लेवल आईपैड में ए14 चिप, यूएसबी-सी कनेक्टिविटी होगी
16-Jun-2022 12:23 PM
नए एंट्री-लेवल आईपैड में ए14 चिप, यूएसबी-सी कनेक्टिविटी होगी

सैन फ्रांसिस्को, 16 जून | टेक दिग्गज एप्पल एंट्री-लेवल आईपैड को ए14 बायोनिक चिप, 5जी और पहली बार यूएसबी-सी कनेक्टिविटी के साथ अपडेट करने की योजना बना रहा है। 9टु5मैक की रिपोर्ट के अनुसार, एंट्री-लेवल आईपैड, जो वर्तमान में 329 डॉलर से शुरू होने वाली कीमतों के साथ बेचा जाता है, लाइनअप में उपलब्ध सबसे किफायती आईपैड है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कारण से, एप्पल ने इस आईपैड को पुराने आईपैड मॉडल के समान डिजाइन के साथ रखने के लिए चुना है, लेकिन यह डाउनसाइड्स के साथ आता है, जैसे कि अधिक आधुनिक यूएसबी-सी के बजाय लाइटनिंग पोर्ट होना।

नए एंट्री-लेवल आईपैड में आइपैड एयर के डिस्प्ले के समान रिजॉल्यूशन का रेटिना डिस्प्ले भी होगा। वर्तमान 9वीं पीढ़ी के आईपैड में 10.2 इंच की एलसीडी स्क्रीन है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि स्क्रीन में 10.5 इंच या 10.9 इंच की मामूली वृद्धि होगी।

10वीं पीढ़ी के आईपैड के ए14 बायोनिक चिप से लैस होने की उम्मीद है, जो चौथी पीढ़ी के आईपैड एयर के समान है।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट