कारोबार

रोटरी परिवार द्वारा मानव सेवा अंतर्गत ममत्व अस्पताल में विभिन्न उपकरणों का लोकार्पण
11-Jun-2022 12:05 PM
रोटरी परिवार द्वारा मानव सेवा अंतर्गत ममत्व अस्पताल में विभिन्न उपकरणों का लोकार्पण

रायपुर, 11 जून। मुख्य अतिथि सुनील गावस्कर,कुणाल गांजावाला जी,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील फाटक जी,एवं विशिष्ट अतिथिगण सर्वश्री विवेक गौड़ , रवि किरण तथा विभिन्न लाभार्थियों डिस्ट्रिक्ट के रोटेरियन, गरिमामयी उपस्थिति में ममत्व के उपकरणो का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।

क्लब के अध्यक्ष संकल्प वरवंदकर एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन राज दुबे ने इस प्रोजेक्टकी जानकारी दी। सुनील गावस्कर , ट्रस्टी विवेक गौर ,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील फाटक एवं कुणाल गांजावाला जी ने रोटरी ग्रेटर क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा की सेवा भावना की।

राज दुबे के विशेष अनुरोध पर श्री कुणाल गांजावाला ने अपना गाया हुआ गीत  भीगे होट तेरे की कुछ पंक्तियाँ गा कर सुनाई,जिसे सबने बहुत पसंद किया।

इस यादगार दिन पर रोटरी के  सदस्यों एवं उनके परिवारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। जसप्रीत सिंह जी का मंच संचालन किया। अंत में विजय जैन ने क्लब की ओर से आभार प्रदर्शन किया।


अन्य पोस्ट