कारोबार
रायपुर, 7 जून। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) रायपुर के मैक रोवर क्रू एवं रेंजर टीम के द्वारा ''पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ''ं विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक का आयोजन रायपुर के मरीन ड्राइव क्षेत्र में किया गया था। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया।
पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत किये इस नुक्कड़ नाटक में रोवर-रेंजर के छात्रों ने पेड़ो एवं प्रकृति की महत्ता बेहद अनूठे अंदाज में बताई। इस कार्यक्रम में सभी रोवर-रेंजर छात्रों ने पूरी उत्साह उमंग एवं जोश के साथ भाग लिया। साथ ही मरीन ड्राइव पर काफी बड़ी संख्या में लोगो ने इस नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन का आनंद लिया एवं प्रभावित हुए।
इस कार्यक्रम में रोवर-रेंजर छात्रों के अलावा महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर मि. सिद्धार्थ सभरवाल एवं प्राध्यापकगण डॉ. डिग्री लाल पटेल, मि. अभिजीत चक्रवर्ती, मिस. अनुराधा दीवान, मि. गोपीराम सोनकर, मि. अमोल देवांगन एवं मि. सुधांशु द्विवेदी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मैक चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी एवं प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी जी ने पूरे रोवर-रेंजर टीम को बधाईयाँ दी।


