कारोबार

इफको के दुनिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया
29-May-2022 12:13 PM
इफको के दुनिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया

रायपुर, 29 मई। अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इफको के नैनो यूरिया तरल संयंत्र को वस्तुत: राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मंडाविया मौजूद थे।

इफको ने अब तक नैनो यूरिया की 3.6 करोड़ बोतलों का उत्पादन किया है, जिसमें से 2.5 करोड़ बोतलें पहले ही देश भर के किसानों को बेची जा चुकी हैं।  नैनो यूरिया तरल आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर कृषि के अनुरूप विकसित पादप पोषण के लिए एक प्रभावी और कुशल समाधान है।  इसमें उच्च पोषक तत्व उपयोग क्षमता है और इसका उद्देश्य मिट्टी, पानी और वायु प्रदूषण को कम करना है। किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग कॉस्ट में काफी कमी आएगी।


अन्य पोस्ट