कारोबार

हिंदुस्तान यूनिलीवर कार्यकारी निदेशक ने किया अशोका मार्ट स्टोर दौरा लोकेशन्स के साथ-साथ मौजूद वैरायटी और ऑफरों को सराहा
26-May-2022 4:02 PM
हिंदुस्तान यूनिलीवर कार्यकारी निदेशक ने किया अशोका मार्ट स्टोर दौरा लोकेशन्स के साथ-साथ मौजूद वैरायटी और ऑफरों को सराहा

रायपुर, 26 मई। हिंदुस्तान यूनिलीवर कम्पनी के इंडिया के कार्यकारी निदेशक  केदार लेले और उनके साथ उनकी पुरी टीम रायपुर के अशोका मार्ट स्टोर का दौरा किया।

रायपुर के ग्रोथ को देख कर के वो बहुत खुश हुए , बड़े बड़े नैशनल चेन के अलावा भी छत्तीसगढ़ के रीजनल चेन उन्होंने देखे। अशोका मार्ट की लोकेशन ,वराइयटी ,ऑफऱ और स्टोर को देख कर वह बहोत खुश हुए ।

अशोक मुंदडा डिरेक्टर अशोका मार्ट साथ में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान के हेड आदित्य अग्रवाल, सीसीएम राघव गुप्ता, सरीन जेनरल मैनेजर,अभिषेक दुबे छत्तीसगढ़ हेड, मुकेश एवं परमेश मुंदडा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट