कारोबार
रायपुर, 25 मई। रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप ने हाल ही में सेजबहार स्थित प्रोजेक्ट अविनाश स्मार्ट सिटी में अपॉर्टमेंट की लॉन्चिंग की है, जिसमें की जा रही बुकिंग को होम बायर्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
स्मार्ट डील के साथ लोग अपने पसंद के अपॉर्टमेंट की बुकिंग करा रहे हैं। लोगों को यहां दी जाने वाली बेहतरीन सुविधाएं, खासतौर पर प्रोजेक्ट की लोकेशन बेहद पसंद आ रही है। प्रोजेक्ट से सभी महत्वपूर्ण जगहों की कनेक्टिविटी आसान है, वहीं नजदीक में ही एजुकेशन हब भी है। यह भी वजह है, लोगों की बड़ी दिलचस्पी अविनाश स्मार्ट सिटी में देखने को मिल रही है।
अविनाश ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद सिंघानिया ने बताया कि निर्माण सामग्री के लगातार महंगे होने से लागत में पिछले नौ माह में ही 25-30 फीसदी की भारी वृद्धि हो चुकी है। आगे भी लागत में बढ़ोत्तरी होना ही है। ऐसे में होम बायर्स के पास अच्छा मौका है, स्मार्ट डील का। क्योंकि अभी अविनाश स्मार्ट सिटी में अपॉर्टमेंट की बुकिंग पुरानी लागत दर भी ही की जा रही है। बैंकों के होम लोन इंटरेस्ट रेट भी फिलहाल लोएस्ट हैं, और अविनाश ग्रुप मिनिमम सेलिंग प्राइस ऑफर कर रहा है।
उन्होंने बताया कि अपॉर्टमेंट प्रोजेक्ट लगभग 3 साल में पूरा कर लिया जाएगा। 3.05 एकड़ में बनने वाले अपॉर्टमेंट में 1, 2 और 3 बीएचके सहित कुल 476 फ्लैंट्स हैं जो कि 10 फ्लोर और 4 टॉवर में होंगे। दो मॉडल फ्लैट भी रेडी हैं। कई सारी ऐमिनिटीज से लोडेड अपॉर्टमेंट के बीचों-बीच लश ग्रीन एरिया में क्लब हाउस भी दे रहे हैं। इसमें अल्ट्रा मॉडर्न जिम, इंडोर गेम्स, मल्टीपर्पस हॉल और रूफटॉप पर स्विमिंगपूल होगा। आउटडोर फैसिलिटी में टेम्पल, किड्स प्ले एरिया, लैंडस्केप गार्डन आदि दे रहे हैं।


