कारोबार
डिज्ऩीलैंड मेले में बढऩे लगी रौनक झूलों का आनंद ले रहे बच्चे-युवा
22-May-2022 11:45 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 मई। रावणभाठा मैदान, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास, भाटा गांव में चल रहे डिज्नीलैंड फन मेला को काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. मेले में रौनक बढऩे लगी है. जहां लोग जरुरत के अनुसार सामग्री खरीद रहे हैं, बच्चे व बड़े झूलों का आनंद ले रहे हैं. यहां कई तरह के देसी-विदेसी झूले लगें हैं, जिसमें समय-समय पर एक से बढ़कर एक आकर्षण जोड़ते जा रहे हैं. छोटे-बड़े सभी को एंजॉय करने का व खरीदी करने का मौका मिल रहा है।
डिज्नीलैंड फन फेयर के संचालक ने बताया कि इस मेले में 150 से अधिक स्टॉल हैं जहाँ लोग अपनी पसंद की खरीदारी भी कर सकते है. यहां संपूर्ण भारत के अनेक राज्यों से विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक स्टॉल्स लगाए गये है जिसमें मुख्यतः: हैंडलूम, साड़ियां, बेडशीट, वुडन हैंडीक्राफ्ट, बैम्बू के अनेक हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, फैंसी ज्वेलरी, बच्चों के एक से बढ़कर एक खिलौने, सोफा कवर, सोफा कम बेड, लेडिस बैग, चप्पल जैसे अनेक गृहोपयोगी आटयम्स हैं. समर स्पेशल में लेडीज गारमेंट्स की ढेरों वैरायटी है।
बच्चों व बड़ों के मनोरंजन हेतु एक से बढ़कर एक झूले लाये गये हैं, जिसमें टोरा-टोरा झूला है जो आधुनिकतम जापानी तकनीक द्वारा निर्मित है व हाइड्रोलिक सिस्टम से चलता है. इसके अलावा ब्रेक डांस झूला, कोलंबस झूला, जाइंट व्हील, सिलंबो झूला और ड्रैगन झूला समेत बच्चों का एरो प्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला और मिकी माउस भी है. खरीदारी व मनोरंजन के साथ स्वाद प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए इस मेले में खाने पीने के अनेक स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमे वे स्वादिष्ट व्यंजनों के चटकारे ले सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


