कारोबार

श्रीराम ग्रैंड बिजनेस पार्क में एफटीवी बिजनेस मीट
21-May-2022 3:06 PM
श्रीराम ग्रैंड बिजनेस पार्क में एफटीवी बिजनेस मीट

28 प्रकार के नए बिजनेस पर मिलेगी संपूर्ण जानकारी

रायपुर, 21 मई। एक सफल बिजनेस के लिए अच्छी जगह के साथ सही गाइडेंस व फ्रेंचाइसी का साथ होना भी जरूरी होता है यही कुछ जानकारी आपको मिलेगी श्रीराम बिजनेस पार्क में दो दिन 22 व 23 मई को आयोजित ग्रैंड एफटीवी बिजनेस मीट में। जिसके लिए एफटीवी की पूरी टीम आ रही है, श्रीराम बिजनेस पार्क का उनके साथ टाइअप हुआ है। 28 अलग अलग प्रकार के फे्रंचाइस वर्टिकल पर आपको संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी जिसके बाद आप अपनी पसंद का बिजनेस चुनकर शुरू कर सकते हैं। जैसे कि मालूम हो फैशन टीवी का ब्रांड वैल्यू सक्सेस मंत्र के रूप में माना जाता है।

श्रीराम बिजनेस पार्क में आयोजित दो दिवसीय एफटीवी बिजनेस मीट के बारे में जानकारी देते हुए सांईनाथ रियाल्टी के डायरेक्टर दीपक हरिरामानी ने बताया कि जैसा कि हमने पहले ही कहा था कि राजधानी रायपुर ही नहीं बल्कि संपूर्ण मध्य भारत में श्रीराम बिजनेस पार्क ग्लोबल बिजनेस के लिए एक स्थापित नाम होगा जो कि आपको केवल सर्वसुविधायुक्क जगह ही उपलब्ध नहीं करायेगा बल्कि आपको एक सफल बिजनेस व बिजनेस मेन बनने में पूरी मदद भी करेगा।

फैशन टीवी मतलब कार्पोरेट सेक्टर में एक बड़ा ब्रांड नेम जिसके साथ जुडक़र सौ फीसदी सफलता की गारंटी आप पा सकते हैं। रायपुर में श्रीराम बिजनेस पार्क विधानसभा रोड पर एमजीएम आई हॉस्पिटल के सामने यह छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा अत्याधुनिक बिजनेस पार्क है जो तय शुदा समय पर अपने निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करते हुए कुछ ही महीनों में शाप्स का हैंडओवर करना शुरू कर देंगे, जिससे आप कारोबार शुरू कर सकते हैं चाहे आपने खुद शाप्स खरीदा हो या लीज पर लिया हो।

ऐसे ही लोगों के लिए या वे लोग जो नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं 22 व 23 मई को सुबह 11 बजे से शाम के 7 बजे तक एफटीवी बिजनेस मीट रखा गया है। इसमें कैफे, बार, सैल्यून, जिम, एजुकेशन, लाउंज, एस्थेटिक, सिटी पार्टनर से लेकर लगभग 28 प्रकार के नए बिजनेस के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। जिसमें कहें ए टू जेड मतलब कितने एमाउंट से कैसे शुरू होगा, कैसे संचालन करना होगा, कैसे मार्केट में बने रहना होगा, किस प्रकार की टीम संचालित करेगी,कितना फायदा होगा।

कितना सालाना टर्नओवर होगा और कैसे एक सफल बिजनेस मेन बन सकते हैं,सब कुछ बताया जायेगा। यही तो है ब्रांड फ्रेंचाइसी के साथ जुडऩे का फायदा। फैशन टीवी का बिजनेस नेटवर्क किस प्रकार सफल हैं, इसके सारे गूर उनकी रायपुर में मौजूद रहने वाले टीम इन दो दिनों में बतायेगी।

यह एक बेहतर मौका होगा जिसका फायदा आप ले सकते हैं।
जैसे कि मालूम हो श्रीराम बिजनेस पार्क का कमर्शियल प्रोजेक्ट तेजी से विकसीत हो रहा है, इसमें 33 एकड़ में मल्टीलेवल शॉप्स तैयार होकर जल्द ही पजेशन की स्थिति में हैं। यहां पर लगभग 400 शॉप्स एक ही जगह पर मौजूद होंगे।
श्रीराम बिजनेस पार्क को प्रमोट कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त सारडा गु्रप। विभिन्न टे्रड की नामी गिरामी कंपनियां व उनके डीलर यहां शॉप्स बुकिंग करा चुके हैं और करा भी रहे हैं।

श्रीराम बिजनेस पार्क की सबसे खास बात यह है कि हर शॉप्स की बनावट ऐसी है कि एक शाप को एक साथ तीन भाग मेंं उपयोग किया जा सकता है पहले व दूसरे फ्लोर को कामन बाल्कनी से भी जोड़ा गया है। पूरे बिजनेस पार्क की डिजाइन ऐसी है कि बड़ी संख्या में भी यदि कस्टमर और उनके वाहन एंट्री करते हैं तो आने और जाने में कोई असुविधा नहीं होगी।  
 


अन्य पोस्ट