कारोबार
कालड़ा हॉस्पिटल में कटे होंठ व तालु से ग्रसित बच्चों की माताओं से राज्यपाल उइके ने की मुलाकात
13-May-2022 12:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 मई। रायपुर। पचपेढ़ी नाका, कलर्स मॉल के आगे, धमतरी रोड़ स्थित कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर (छ.ग. शासन व छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल से मान्यता प्राप्त व एनएबीएच एंट्री लेवल प्रमाणित) में मदर्स डे (मातृ दिवस) के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कटे होंठ व तालु से ग्रसित बच्चों की माताओं से मुलाकात की साथ ही अंचल के सुविख्यात प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सुनील कालडा को समाज सेवा में बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी। ज्ञातव्य है कि डॉ. सुनील कालड़ा को कटे-होंठ व तालु के 25000 से ज्यादा ऑपरेशन करने हेतु गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


