कारोबार
समाजसेवी जसराज बरडिया एक्सीलेंस अवार्ड इंटरव्यू सम्पन्न, तीन सर्वोत्तम को 25-25 हजार, अतिरिक्त तीन को 10-10 हजार मिलेंगे
10-May-2022 4:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 मई। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर हेरिटेज के तत्वावधान में होटल बेबीलोन कैपिटल मैं जसराज बरडिया एक्सीलेंस अवार्ड के एक दजऱ्न प्रतियोगियों के इंटरव्यू सम्पन्न हुए। निर्णायक मंडल की अध्यक्षा श्रीमती इंडिया मिश्रा पूर्व अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी ने प्रतियोगियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के स्टार्ट अप का स्तर काफी अच्छा हैं कई प्रतियोगियों काफी योग्यता रखते हैं।
श्रीमती मिश्रा ने जसराज जी का समाज के लिये योगदान की प्रशंसा की एवं उनके परिवार को ऐसे कार्य के लिये धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जसराज जी पुत्र अनूप चंद तिलोक चंद फर्म के डायरेक्टर श्री शांतिलाल बरडिया ने घोषणा की बताया की तीन सर्वोत्तम प्रतिभागियों को 25-25 हजार नगद एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा इसके अतिरिक्त तीन प्रतिभागियों को, 10-10 हजार नगद एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया जाबेगा।
कार्यक्रम के संयोजक श्री सनत जैन ने बताया इसी सप्ताह विजयी नामों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा उसके उपरांत एक भव्य समारोह में अवार्ड दिये जायेंगे। कार्यक्रम मैं क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जैन, महेंद्र कश्यप, दिलीप मोहंती, तोषण चंद्राकर, पंकज शर्मा, मुकेश अग्रवाल, प्रवीण जैन, मरोठी आदि उपस्थित हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


