कारोबार
व्यापारियों के उधम आधार पंजीकरण पर कैट की मीटिंग
15-Apr-2022 2:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 अप्रैल। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी की अध्यक्षता में व्यापारियों का उधम आधार पंजीकरण करने हेतु कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियों की प्रदेश कार्यालय में मीटिंग हुई। कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि व्यापारियों का उधम आधार पंजीकरण करने हेतु कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों को एमएसएमई में शामिल करने पर व्यापारी समुदाय बेहद खुश है। कोविड महामारी से प्रभावित व्यापारी अब बैंकों से आवश्यक वित्त प्राप्त करके अपने व्यवसाय को बहाल करने में सक्षम होंगें। इन व्यापारियों को बैंकों से लोन लेने में सुगमता होगी। सरकार का यह कदम न केवल अर्थव्यवस्था बल्कि भारत के सबसे जीवंत खुदरा व्यापार को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। कैट सी.जी. चैप्टर के एमएसएमई प्रदेश प्रभारी श्री मोहम्मद अली हिरानी ने बताया कि व्यापारियों का उधम आधार पंजीकरण के लिए शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है। जिलेवार अपने स्वयं सेवकों का नाम और मोबाइल नंबर प्रदान करेंगे, ताकि पंजीकरण के लिए जूम बैठक में एक प्रशिक्षण दिया जा सके।
जिससे कि अधिकतम व्यापारियों का पंजीकरण किया जा सकें। उन्होंने पंजीकरण के लाभ की जानकारी दी जो निम्नानुसार है :- 1. बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर प्राथमिकता में बिना गैरंटी के कज़ऱ् दिया जाएगा 2. विदेश में ट्रेड एक्सपो के लिए वित्तीय मदद 3. कई प्रकार के सरकारी सब्सिडी पाने विशेष पहुँच 4. सूक्ष्म व्यापार कर्ज़ एवं अन्य सम्बंधित स्कीम़ के लिए आवेदन करने की योग्यता 5. सरकारी प्रावधान व्यापार बढ़ाने हेतु सरल पहुँच। मीटिंग में कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्दर सिंह, राकेश ओचवानी, प्रीतपाल बग्गा, मोहम्मद अली हिरानी, विजय जैन एवं मोहन वर्ल्यानी आदि।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


