कारोबार
रायपुर, 13 अप्रैल। 10 अप्रैल को डॉ. हैनीमेन जयंती को वर्ल्ड होम्योपैथिक डे के रूप में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, रामकुंड, रायपुर में आयोजित किया गया। डॉ. हैनिमैन को माल्यार्पण कर व केक काटकर जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि शुभांगी आपटे एवं संजय आपटे जिनके नाम 85 रिकार्ड एवं अवार्ड लिम्का बुक, गोल्डन बुक, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स जैसी उपलब्धि है, वे मोर रायपुर की ब्रांड एम्बेसेडर भी हैं। उनके द्वारा छात्रों को पर्यावरण एवं स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान दिया गया एवं सभी को स्वच्छ रायपुर हेतु शपथ भी दिलवाई गई , उसके पश्चात उन्होंने सभी को प्लास्टिक मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत हाथ से बने कपड़े के थैले भी बांटे।
प्रबंधन के एसए कोंडापुरकर, डॉ. सुखनंदन सोनकेर, प्राचार्य डॉ. दिलीप पिंपले द्वारा छात्रों को प्रेरणायुक्त उद्बोधन भी दिया गया। छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई, कार्यक्रम की व्यवस्था विशेष रूप से कु. सुष्मिता सिंघो व पूजा साहू अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा की गई ,कार्यक्रम का संचालन कु. ईशा देशपाण्डे द्वारा किया गया ।


