कारोबार

कलिंगा में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
12-Apr-2022 6:20 PM
कलिंगा में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

रायपुर, 12 अप्रैल। कलिंगा विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के द्वारा करेंट पर सपेक्टिव आफ  फार्मेकोविजिलेंस इन ड्ग डिस्कवरी एंड  डेवलपमेंट थ्रू हाइब्रिड मोड विष पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन (गाजियाबाद), आईपीए (राज्य शाखा), एपीटीआई (राज्य -शाखा), निर्मला कॉलेज आफ  फार्मेसी (गूंटूर, आंध्र प्रदेश) के सहयोग से विश्वविद्यालय के  फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें देश-विदेश के फार्मेसी विषय के विद्वान, प्राध्यापक एवं शोधार्थी उपस्थित थें। इस अवसर पर प्रस्तुत -शोधपत्रों का ग्लोबल फार्मेकोविजिलेंस सोसायटी के सहयोग से फार्मेकोविजिलेंस एंड ड्रग्स रिसर्च पर अंतरराष्ट्रीय जर्नल मेंप्रकाशन किया जाएगा। उक्त सम्मेलन में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

सम्मेलन के प्रथम दिवस पर उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में युआईपीओ, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की निर्देशक डॉ. स्वर्णलता सर्राफ उपस्थित थी। जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में फार्मेकोविजिलेंस के मूल्यांकन के संदर्भ में महत्वपूर्णजानकारियों को साझा किया।

 इसके अतिरिक्त अतिथि के रुप में उपस्थित आरसीपीएसआर ,रायपुर की प्राचार्य डॉ.चंचलदीप कौर, एसआरएसआईपीएस, कुम्हारी की प्राचार्य डॉ. अंशिता गुप्ता सोनी, यूसीपी पीडीयूएमएचएस के प्राचार्य डॉ. शेखर वर्मा ने भी संबंधित विष पर महत्वपूर्ण जानकारियों पर अपने अनुभव को प्रस्तुत किया।


अन्य पोस्ट