कारोबार
रायपुर, 7 अप्रैल। मुख्यमंत्री के समक्ष होलसेल कॉरिडोर परियोजना प्रस्तुत करते हुए चेंबर अध्यक्ष पारवानी ने मुख्यमंत्री जी से यूजर चार्ज युक्तियुक्त करने, मंडी शुल्क पूर्ववत करने हेतु निवेदन किया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में प्रतिवेदन दिया।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने अमर पारवानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की।
श्री परवानी ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर परिकल्पना का प्रस्तुतिकरण किया और मंडी शुल्क वृद्धि (ट्रेडिंग एवं पोहा उद्योग) पूर्ववत करने, संपत्ति कर (यूजर चार्ज) के युक्तियुक्तकरण करने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर अपनी बात रखी।
नए प्रस्तावित होलसेल मार्केट का प्रस्तुतीकरण करते हुए श्री पारवानी ने चीन में स्थित यिवु मार्केट (300 एकड़) एवं दुबई स्थित ड्रैगन मार्केट (500 एकड़) का उदाहरण देते हुए आगे बताया कि प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर उपरोक्त अंतर्राष्ट्रीय बाजारों जैसा विशाल और व्यवस्थित होगा यह होलसेल कॉरिडोर निर्माणाधीन भारत माला सडक़ परियोजना तथा एन एच 30 से समीप होगा जो भौगोलिक रूप से हमारी सीमा से लगे उड़ीसा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड की मांग की आपूर्ति कर सकेगा।
प्रदेश के व्यापार को नई ऊंचाई , दिशा और गति देगा, साथ ही साथ संपूर्ण भारतवर्ष में छत्तीसगढ़ मॉडल के एक अनूठे और सबसे बड़े व्यवसाय क्षेत्र के रूप में जाना जाएगा। यह एक स्वकेंद्रित और सभी तरह के थोक व्यापार के लिए एक ही स्थान पर सर्वसुविधा युक्त परिसर होगा जो भविष्य में 50 से 100 वर्ष तक निर्बाधध्निर्विघ्न व्यवस्था के अनुकूल होगा। यह कॉरिडोर सभी वस्तुओं की बिक्री हेतु उनकी आवश्यकता अनुसार सर्वोत्तम मूलभूत संरचनाओं के साथ उपलब्ध होगा।


