कारोबार
रायपुर, 30 मार्च। गुप्ता इवेन्ट मैनेजमेंट की तरफ से रायपुर में 1 अप्रेल से ( रायपुर इन्टरनेशनल ट्रेड फेयर ) आयोजित किया जा रहा है । गुप्ता इवेन्ट मैनेजमेंट पिछले 10 वर्षो से विभिन्न शहरों में विशाखापट्टनम , हैदराबाद भुवनेश्वर दिल्ली कटक में फेयर किया जाता रहा है।
इस बार शहर में रावणभाठा मैदान न्यू बस स्टैण्ड भाठागाँव में दिनाँक 01अप्रेल से दस दिवसीय इन्टरनेश्रल ट्रेड फेयर का दोपहर 2:30 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित किया जा रहा है । गुप्ता इवेन्ट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर सुजीत गुप्ता ने बंधवार को पत्रकारों से चर्चा मे बताया कि ट्रेड में रावणभाठा मैदान को पुरा एसी हॉल में बना है जो कि इस अंर्तराष्ट्रीय फेयर में 1 लाख से अधिक राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय सामान प्रदर्शित एवं विक्रय किया जायेगा । फेयर में लगभग 20 राज्य एवं 7 अलग अलग देश से सजावटी सामान लाया जा रहा है जो कि रायपुर शहर के लिए बहुत अच्छा और नया अनुभव रहेगा । इस फेयर में विभिन्न प्रकार के सेगमेंट फर्निचर जोन इंटिरियर जोन लाइफ स्टाइल इलेक्ट्रानिक , अप्लांइंसेस हैन्डलूम एवं हैण्डीक्राप्ट जोन फुड जोन आदि सामान रहेगा।
इस फेयर का मुख्य आकर्शण थाइलैण्ड का एंटिक डेकोरटिव प्रोडक्ट एंटिक फर्निचर , थाईलैण्ड का फूल और लाइफ स्टाइल सामान रहेगा अफगानिस्थान का ड्राईफूड , मलेशिया का फाउन्टेन , बांग्लादेश का मेलामाईन क्रॉकरी एवं जामदानी साड़ी टर्की का डेकोरेटिव लाईट एवं रायपुर का सबसे बड़ा झुमर और सबसे बड़ा घड़ी प्रदर्शित होने जा रहा हैे।


