कारोबार
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट द्वारा निर्यात सम्मेलन आयोजित
31-Mar-2022 2:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 मार्च। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन द्वारा निर्यात सम्मेलन का आयोजन किया गया।
निर्यात सम्मेलन का शुभारंभ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री माननीय श्री कवासी लखमा जी द्वारा किया गया जिसमें फियो के निदेशक अजय सहाय, रीजनल चेयरमेन श्री नंदकिशोर कागलीवाल, उपाध्यक्ष श्री खालिद खान की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, मंत्री शंकर बजाज, योगेन्द्र नारंग, निर्मल पटेल सहित छत्तीसगढ़ के अनेक व्यापारी एवं उद्योगपति उपस्थित थे।
निर्यात सम्मेलन में उपस्थित व्यापारियों, उद्योगपतियों, लघु उद्यमियों को आयात-निर्यात के संबंध में अंतरराष्ट्रीय बाजार, एमएसएमई की भूमिका और योगदान, पारंपरिक हस्तशिल्प और हथकरघा व्यवसाय के विकास का वैश्विक स्तर पर संभावना एवं आयात-निर्यात में होने वाली समस्याओं का समाधान तथा इसके सरलीकरण पर विस्तृत जानकारी दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


